नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक से छह पदक लेकर लौटे भारतीय ओलंपिक दल से बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल एक ऐसा क्षेत्र है जहां कोई हारता नहीं है, हर कोई सीखता है और वो सभी चैंपियन खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी ने इन सभी को लाल किले पर हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया था और इसके बाद पीएम हाउस में उन्हें होस्ट किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की और ओलंपिक में उनके अनुभव को जाना।
ISRO ने पृथ्वी की निगरानी के लिए EOS-08 सैटलाइट लॉन्च की-:
नई दिल्ली। ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एसएसएलवी-डी3/ईओएस-08 मिशन की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान लॉन्च की।
बिहार : पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से रिहा-:
पटना । बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह की शुक्रवार की सुबह जेल से रिहाई हो गई। अनंत सिंह की रिहाई के बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है और पटना के बेऊर जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
बाहुबली अनंत सिंह की बेऊर जेल से सुबह पांच बजे की रिहाई की खबर सुनकर रात से ही उनके समर्थको की भीड़ पटना के बेऊर जेल के बाहर एकत्र होने लगी थी। इस दौरान उनके दोनों बेटों के साथ बड़ी संख्या में सैकड़ों समर्थक अनंत सिंह के स्वागत में जेल के बाहर खड़े रहे।
ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर केस : कोलकाता के साथ-साथ पूरे हिंदुस्तान में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन-:
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप कर उसकी हत्या करने के मामले में देश के कई राज्यों में डॉक्टरों का शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी है। डॉक्टरों ने ओपीडी में कामकाज ठप्प कर दिया है। कई अस्पतालों में तो केवल इमरजेंसी सेवाएं जारी हैं।
उधर कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के खिलाफ छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में डॉक्टरों ने आंदोलन शुरू किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में डॉक्टरों की उपस्थिति देखी गई।
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को किया याद -:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अद्वितीय रहा है और वे भारत को लेकर उनके विजन को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी समाधि 'सदैव अटल' पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर कहा," अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope