• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

COVID-19 : कुछ स्थानों पर बने हैं हॉटस्पॉट : एम्स निदेशक

Some places have turned into COVID-19 hotspots: AIIMS Director - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। देश में अधिकांश स्थानों पर कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी 'स्टेज-2' पर है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। उनके मुताबिक, देश में कुछ स्थानों पर ऐसे हॉटस्पॉट जरूर बने हैं, जहां स्टेज 3 लोकलाइज कम्युनिटी संक्रमण हुआ है। हालांकि उन्होंने अभी भी भारत की स्थिति विश्व के मुकाबले बेहतर बताई है। डॉ. गुलेरिया ने कहा, "अगर दुनिया के हिसाब से देखा जाए तो भारत की स्थिति अभी भी बेहतर है। हालांकि देश में कुछ स्थानों पर हॉटस्पॉट बने हैं जो चिंता का विषय है। इन स्थानों पर लोकलाइज कम्युनिटी संक्रमण कुछ हद तक फैला है।" उन्होंने कहा, "अगर हम इस कम्युनिटी स्प्रेड को यहीं रोक लें और आगे दूसरी जगह न फैलने दें तो हम देशभर में ज्यादातर स्टेज-2 में ही रहेंगे।" कोरोना वायरस के फैलने का स्टेज-2 वह अवस्था है, जब यह संक्रमण विदेश से संक्रमित होकर आए लोगों और उनके संपर्क में आने वालों तक सीमित रहता है। स्टेज-3 में यह संक्रमण ऐसे लोगों में भी फैलना शुरू शुरू हो जाता है जो संक्रमित हुए लोगों के सीधे संपर्क में नहीं थे। इसके साथ ही यह पता लगाना भी मुश्किल होता है कि इन लोगों तक संक्रमण किस स्रोत से फैला से फैला।
स्टेज-3 में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैलता है और इसकी चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ जाते हैं। हालांकि भारत में अभी ऐसी स्थिति से विशेषज्ञों ने इनकार किया है।
डॉ. गुलेरिया ने भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को स्टेज-2 और स्टेज-3 के बीच की स्थिति बताया। उन्होंने कहा, "लॉक डाउन का पालन करना इसका सबसे बड़ा उपाय है। घर पर रहें और समाज के सभी वर्ग लॉकडाउन का पालन करें तो ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।" आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Some places have turned into COVID-19 hotspots: AIIMS Director
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: some places have turned into covid-19 hotspots, aiims director, covid-19 hotspots, randeep guleria, coronaviruslockdown, coronavirusindia, coronavirus, lockdown, covid 19, covid-19 lockdown, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved