• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चुनाव आयोग में बैठे कुछ लोग पेड एजेंट: राम गोपाल यादव

Some people sitting in Election Commission are paid agents: Ram Gopal Yadav - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । सपा सांसद राम गोपाल यादव ने चुनाव आयोग पर शुक्रवार को जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में ऐसे लोग हैं जैसे वे किसी पार्टी के पेड एजेंट हों। इस तरह के लोग आयोग में बैठे हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव आयोग को लेकर दिए गए बयान पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "हम आरोप नहीं लगा रहे हैं, ये तथ्य हैं। अखिलेश यादव ने जो आरोप लगाए हैं, वह बिल्कुल सही आरोप थे।

बता दें कि मिल्कीपुर सीट को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, "जिन संवैधानिक संस्थाओं से देश के लोकतंत्र को आशा है, अगर वही निराशा को जन्म देंगे, तो उनसे हम उनकी अपनी भूमिका के लिए श्वेतपत्र नहीं मांगेंगे, बल्कि उन्हें श्वेतवस्त्र भेंट करेंगे।"

दूसरी ओर, सपा सांसद राम गोपाल यादव से दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी एग्जिट पोल झूठे साबित होंगे। मैं फिर से कह रहा हूं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी।

कांग्रेस पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सपा सांसद ने कहा कि देश के लोग जान रहे हैं कि कांग्रेस दिल्ली में भाजपा की मदद कर रही थी। कांग्रेस तो खुद अपना बेड़ागर्क कर रही है।

ज्ञात हो कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को मतदान हुआ है। इसके बाद आए अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया गया है। एकाध में आम आदमी पार्टी की भाजपा से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सभी में कांग्रेस के हाथ ज्यादा सीट नहीं आ रही है। 70 सीट पर परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। जिसके बाद तय हो पाएगा कि क्या भाजपा का दो दशकों का वनवास खत्म होगा या फिर आम आदमी पार्टी एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Some people sitting in Election Commission are paid agents: Ram Gopal Yadav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: election commission, ram gopal yadav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved