नई दिल्ली। एक साथ स्नैचिंग करने वाले एक विवाहित जोड़े को पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी उर्वीजा गोयल ने कहा कि आरोपियों की पहचान अमित चतरा और उनकी पत्नी राखी के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को उन्हें मोती नगर इलाके में स्नैचिंग की घटना की सूचना मिली थी। आरोपी ने युवती से मोबाइल छीन लिया था।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि स्कूटी पर सवार दो लोगों ने उसका मोबाइल छीन लिया। पीछे बैठने वाली एक महिला थी और उसने रमेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास उसका मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की गई थी।
टीम ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से दो अपराधियों की पहचान कर दया बस्ती से मोबाइल फोन के साथ उन्हें दबोच लिया।
पुलिस ने पाया कि पति स्कूटी चलाता था, जबकि उसकी पत्नी स्नैचिंग करती थी।
कोर्ट ने दंपति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की ईडी रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ी
जम्मू-कश्मीर एलजी ने की राजनाथ से मुलाकात, अमरनाथ यात्रा के लिए मांगी मदद
भाजपा सिर्फ लोगों को बांटना और दबाना चाहती है: राहुल गांधी
Daily Horoscope