नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनपर झूठ का पुलिंदा बांधने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा का लंदन में आलीशान घर है, जिसकी कीमत 19 लाख पौंड है और यह घर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के घेरे में है। ईरानी ने कहा कि राफेल विमान सौदा के मसले को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर झूठ बोलने का आरोप लगाने के बाद राहुल झूठ का पुलिंदा बांध रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यहां एक प्रेसवार्ता में ईरानी ने कहा कि रक्षामंत्री द्वारा संसद में सारे तथ्य पेश किए जाने के बावजूद राहुल गांधी को जागने में 48 घंटे लग गए और अब झूठ का पुलिंदा बांध रहे हैं।
वाड्रा का मसला उठाते हुए ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय दामाद शनिवार को सुर्खियों में आए, जब ईडी ने वाड्रा के निजी सहायक मनोज अरोड़ा के लिए गैरजमानती वारंट की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत को बताया कि वाड्रा का लंदन स्थित आलीशान घर जांच के घेरे में है।
PM मोदी का केसीआर पर हमला, गर्माई सियासत
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 27.45 करोड़ प्रवासी कामगार पोर्टल पर पंजीकृत
पानी बचाने के लिए जन आंदोलन शुरू करें : पंजाब के मुख्यमंत्री
Daily Horoscope