नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय-डीयू की दीवारों पर आतंकवादी संगठन
इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर्थन में नारे लिखे मिले हैं। डीयू कैंपस में
आईएस के समर्थन में लिखे नारे को देख शनिवार को विद्यार्थियों में बेचैनी
दिखी। डूसू सचिव की ओर से मौरिस नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खबरों के मुताबिक नारे में लिखा गया है
कि हम आईएसआईएस संगठन का समर्थन करते हैं। इसके साथ ही सोशल वर्क विभाग की
बिल्डिंग में नक्सलियों के समर्थन में भी नारे लिखे गए हैं।
पुलिस के मुताबिक डूसू सचिव अंकित सांगवान ने मौरिस नगर थाने को बताया कि
उन्हें हॉस्टल के कुछ छात्रों ने फोन करके बताया कि कॉलेज ऑफ कॉमर्स की
दीवारों पर आईएस के समर्थन में नारे लिखे हुए हैं।
अंकित ने बताया कि
दीवारों पर आई सिम आईएसआईएस लिखा मिला है जिसका मतलब होता है हम आईएसआईएस
संगठन का समर्थन करते हैं। इसके साथ ही सोशल वर्क डिपार्टमेंट की बिल्डिंग
में जस्टिस फॉर नक्सल्स,अफस्पा से आजादी और कुछ वाक्य दूसरी भाषा में भी
लिखे मिले।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope