नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी शहर और आसपास के एनसीआर के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईएमडी ने शुक्रवार को कहा था कि 17-20 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आज सुबह भविष्यवाणी की थी कि उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।
आईएमडी ने कहा, कैथल, नरवाना, राजौंद, असंध, सफीदों (हरियाणा) के आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बारिश होगी।
मौसम विभाग ने कहा, सिविल लाइंस, सीलमपुर, विवेक विहार, आईजीआई एयरपोर्ट, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गुरुग्राम, मानेसर) देवबंद, नजीबाबाद, शामली, बिजनौर, चांदपुर, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर (उत्तर प्रदेश) में बारिश हो सकती है।(आईएएनएस)
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope