नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इस समय देश ही नहीं विदेश में भी चरम पर है। विशेषज्ञों का मानना है कि मोदी के दम पर ही एनडीए लगातार दूसरी बार सरकार बना पाई। पिछले दिनों मोदी का जादू कांग्रेस पर भी चलता नजर आया। जयराम रमेश, शशि थरूर और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे कुछ दिग्गज नेताओं ने हमेशा मोदी की विलेन की तरह पेश करने को गलत बताया था। इसके बाद उनकी लगातार आलोचना हो रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केरल कांग्रेस तो पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर को इस संबंध में नोटिस भी भेज चुकी है। थरूर हालांकि इस मुद्दे पर सफाई दे चुके हैं, लेकिन आज उन्होंने एक बार फिर अपना स्टैंड क्लियर किया। उन्होंने कहा कि वे उन खबरों से व्यथित हो जाते हैं जिनमें कहा जाता है कि उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की है।
थरूर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे इसका एक उदाहरण दीजिए कि मैंने कब समर्थन किया है। मीडिया में आई खबरों की समस्या यह है कि ये पूरी तरह निराधार होती हैं। निश्चित तौर पर जब मीडिया यह कहता है कि मैंने मोदी की तारीफ की है तो इससे मैं व्यथित हो जाता हूं।
बंगाल, तमिलनाडु सहित 5 राज्यों में घोषित हुए चुनाव कार्यक्रम का जानें पूरा ब्यौरा
एनआईए ने अलकायदा के 11 गुर्गों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
देश में 2050 तक होगी 40 करोड़ टन खाद्यान्न की जरूरत : तोमर
Daily Horoscope