नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि शहीद दिवस उन लोगों के असाधारण साहस और बलिदान को याद करने का अवसर है, जिन्होंने असम आंदोलन के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "शहीद दिवस उन लोगों के असाधारण साहस और बलिदान को याद करने का अवसर है, जिन्होंने असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित कर दिया। उनके अटूट संकल्प और निस्वार्थ प्रयासों ने असम की अनूठी संस्कृति और पहचान को संरक्षित करने में मदद की। उनकी वीरता हम सभी को एक विकसित असम की दिशा में काम करना जारी रखने के लिए प्रेरित करती है।"
वहीं एक दूसरे एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने सी. राजगोपालाचारी को उनकी जयंती पर याद किया।
उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, "सी. राजगोपालाचारी को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके समृद्ध योगदान और भारत की प्रगति को आगे बढ़ाने के प्रयासों के लिए याद किया जाता है। वह एक बहुमुखी व्यक्तित्व थे, जिन्होंने शासन, साहित्य और सामाजिक सशक्तिकरण पर गहरा प्रभाव छोड़ा। राजाजी के सिद्धांत हमें यह सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते हैं कि प्रत्येक भारतीय सम्मान और समृद्धि का जीवन जिए।"
वहीं केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को असम आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, "असम आंदोलन असमिया पहचान की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण संघर्ष था और भारत के आधुनिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। आंदोलन के पहले शहीद खड़गेश्वर तालुकदार के शहादत दिवस पर मैं सभी शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका बलिदान हमारी प्रेरणा है।"
--आईएएनएस
खो-खो वर्ल्ड कप 2025: भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने रचा इतिहास
प्रयागराज की घटना पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कैसे आग पर इतनी जल्दी पाया काबू
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने हिमानी संग रचाई शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
Daily Horoscope