• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शाहदरा हत्याकांड : दोहरी हत्या की वजह निकल कर आई सामने

Shahdara murder case: Reason for double murder comes to light - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दीपावली की रात दिल्ली के शाहदरा इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड में एक नया ऐंगल निकल कर सामने आया है। बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजे की हत्या के आरोप में एक मात्र पकड़ा गया नाबालिग के परिवार से मृतक और उसके परिवार की 20 साल से ज्यादा पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मिल रही सूचनाओं के अनुसार दोनों मृतकों के नाम क्रमश: आकाश और ऋषभ बताए जा रहे हैं। आकाश और आरोपी के बीच तीन महीने पहले झगड़ा भी हुआ था। मृतक की मां का आरोप है कि इसी झगड़े की वजह से यह हत्याकांड हुआ है। मृतक आकाश का 10 साल का बेटा भी इस गोलीकांड में घायल हुआ है। अपराधियों ने मौके पर पांच राउंड गोलियां चलाईं। घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए नाबालिग आरोपी ने 70 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में यह साजिश रची थी। वह आकाश से पैसे वसूलना चाहता था, लेकिन आकाश ने फोन उठाना बंद कर दिया था। इससे नाराज नाबालिग ने शूटर को हायर किया और आकाश की हत्या कर दी। यह लोग 17 दिनों से इस वारदात को अंजाम देने के लिए षडयंत्र रच रहे थे। पुलिस शूटर की तलाश कर रही है और नाबालिग के पहले भी कई अपराधों में शामिल होने की जानकारी सामने आई है।
खबरों की मानें तो पकड़े गए एक मात्र आरोपी और उसके पिता ने आकाश के पिता की हत्या की थी। दोनों परिवारों के बीच जमीन का विवाद है। आकाश पर भी काफी आपराध‍िक मुकदमे दर्ज हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से गुनहगारों की तलाश करने में जुटी है। इसमें पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार भी किया है।
बता दें कि दिल्ली के शाहदरा में दीपावली के अवसर पर फर्श बाजार थाना क्षेत्र में चाचा- भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना इलाके के बिहारी कॉलोनी गली नंबर एक में तब घटी, जब दोनों चाचा भतीजे पूजा की तैयारियां कर रहे थे।
चाचा-भतीजे जब अपने घर के बाहर सड़क पर किसी काम के लिए बाहर आए, तो स्कूटी से आए दो युवकों ने पहले उनके पैर छुए और इसके बाद तमंचा निकाल कर हमला कर दिया। हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आकाश और ऋषभ के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अपने घर के बाहर पीला कुर्ता पजामा पहने दो व्यक्ति दीपावली की सजावट करने के बाद खड़े दिखाई दे रहे हैं। इतने में गली में आकर एक स्कूटी रुकती है। स्कूटी सवारों में से एक व्यक्ति पहले गली में खड़े व्यक्ति के पैर छूता है। इसके बाद जब वह व्यक्ति (चाचा) अपने घर के अंदर जाने लगता है, तो स्‍कूटी से आया व्यक्ति तमंचा निकाल कर उस पर कई राउंड गोलियां चलाता है। इसके बाद दोनों स्‍कूटी पर बैठकर फरार हो जाते हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shahdara murder case: Reason for double murder comes to light
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, murder case, uncle, nephew, murder, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved