नई दिल्ली।देश के अल्पसंख्यक समुदाय, खासकर मुस्लिम समुदाय को अपनी पार्टी से जोड़ने के लिए देश भर में अभियान चला रही भाजपा ने दावा किया है कि मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा करना, मोदी सरकार की प्राथमिकता है। भाजपा ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें तीन तलाक को गैर कानूनी घोषित करने के पूरे घटनाक्रम को दिखाते हुए यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि मोदी सरकार ने तीन तलाक की कुप्रथा पर वार करते हुए तीन तलाक को संसद के जरिए गैर-कानूनी घोषित कर देश की मुस्लिम महिलाओं को समान अधिकार दिलाने और उनकी सुरक्षा का बड़ा और ऐतिहासिक काम किया है। इसमें राज्य सभा में तीन तलाक को गैर कानूनी घोषित करने के प्रस्ताव के पारित होने और लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण के साथ ही मुस्लिम महिलाओं की प्रतिक्रियाओं को दिखाते हुए लिखा गया है, मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा, मोदी सरकार की प्राथमिकता, सबकी सरकार। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुस्लिम महिलाओं को सशक्त और सुरक्षित बनाने का दावा करते हुए भाजपा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, तीन तलाक कानून से सशक्त और सुरक्षित हुईं मुस्लिम महिलाएं ! 30 जुलाई, 2019 को तीन तलाक विधेयक संसद में पास किया गया और तीन तलाक को गैर कानूनी बनाया गया।(आईएएनएस)
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे - मनोज तिवारी
Daily Horoscope