नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 18वें शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) के प्लेनरी सेशन को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और बिना नाम लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। पीएम ने अफगानिस्तान को आतंकवाद के प्रभावों का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण बताया। प्लेनरी सेशन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए पीएम मोदी ने एक नया मंत्र भी दिया, जिसे उन्होंने स्श्वष्टक्रश्व नाम दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए 6 कदम उठाने जरूरी हैं। साथ ही उन्होंने आतंकवाद से पीडि़त अफगानिस्तान का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपित गनी ने शांति की तरफ जो कदम उठाए हैं, उनका क्षेत्र में सभी को सम्मान करना चाहिए।
बैठक के दौरान पीएम ने भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों में से सिर्फ 6 प्रतिशत ही एससीओ देशों से आते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में पर्यटकों को बुलाने के लिए एससीओ फूड फेस्टिवल और बौद्ध फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope