• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सौरभ भारद्वाज की सलाह, पाकिस्तान को रोके गए पानी को दिल्ली को दिया जाए

Saurabh Bhardwaj advice, the water stopped for Pakistan should be given to Delhi - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । भले ही दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की विदाई हो चुकी है। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता लगातार मौजूदा भाजपा सरकार को घेर रहे हैं। हर दिन भाजपा सरकार पर आरोप लगाकर जवाब की मांग करते हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने सिंधु जल विवाद से लेकर दिल्ली में बुनियादी सेवाओं की बदहाली तक कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरा। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान को रोके गए पानी को दिल्ली को देने की सलाह भी दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सिंधु नदी के पानी को लेकर जनता को गुमराह कर रही है और दिल्ली की जनता को उसका हक नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा, "भाजपा यह दावा कर रही थी कि केंद्र सरकार ने सिंधु नदी का सारा पानी रोक लिया है और पाकिस्तान में टॉयलेट तक में पानी नहीं बचा है। अगर ऐसा है तो फिर वो पानी गया कहां? क्या यह सब झूठ था? अगर पाकिस्तान के हिस्से का पानी अब भारत के पास है तो उसे दिल्ली और हरियाणा को क्यों नहीं दिया जा रहा है?"
सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि जब पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया गया है और पानी रोक लिया गया है, तो केंद्र सरकार इस पानी को पंजाब से छीनकर क्यों दिल्ली को देने की बजाय हरियाणा के माध्यम से राजनीति कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गुंडागर्दी कर रही है और पानी की राजनीति से जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने दिल्ली में हो रही समस्याओं की ओर इशारा करते हुए कहा, "आज दिल्ली में सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, गंदा पानी आ रहा है, बिजली की कटौती हो रही है। क्या ये सब हमने किया है? अब तो दिल्ली में आपकी 'चार इंजन की सरकार' है, केंद्र, उपराज्यपाल, एमसीडी और दिल्ली पुलिस सभी आपके पास हैं। फिर भी अगर सरकार नहीं चला पा रहे हो तो इस्तीफा दे दो। हर बात पर आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराना बंद करना चाहिए।"
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह जनता के मूलभूत मुद्दों से ध्यान भटकाकर राजनीति कर रही है। अगर केंद्र सरकार के पास सिंधु नदी का पानी है तो उसे दिल्ली की जनता को दिया जाना चाहिए, न कि झूठे प्रचार में इस्तेमाल किया जाए।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Saurabh Bhardwaj advice, the water stopped for Pakistan should be given to Delhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: saurabh bhardwaj, pakistan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved