• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

प्रद्युम्न की हत्या के बाद दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों के लिए प्रोटोकॉल तय

नई दिल्ली। हरियाणा के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या की घटना पर अभिभावकों की चिंता के बीच मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सुझाव दिया कि स्कूलों और स्कूल बसों में पर्याप्त महिला कर्मियों की व्यवस्था की जानी चाहिए। वहीं, दिल्ली सरकार ने स्कूलों में सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठाए हैं। हरियाणा की घटना के तीन बाद सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर स्कूलों के लिए कुछ प्रोटोकॉल तय किये हैं, जिनका सबको पालन करना होगा। मीटिंग में सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही स्कूल के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन तीन सप्ताह के भीतर कराने का निर्देश दिया गया है। स्कूलों को सफाइकर्मी, बस चालक, माली, चौकीदार और दूसरे कामों में लगे सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना होगा। मनीष सिसोदिया के निर्देश पर प्राइवेट स्कूलों की निगरानी के लिए एक एक हाई लेवल कमेटी बनायी गई है, जो समय-समय पर स्कूलों को दौरा करेगी। ये कमेटी इस बात की निगरानी रखेगी कि सुरक्षा को लेकर बनाए गए दिल्ली सरकार के प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नहीं। दिल्ली सरकार ने स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी उपलब्ध कराने को कहा है। सीएम केजरीवाल ट्वीट कर कहा था कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों के लिए प्रोटोकॉल बनाया जायेगा, इसके एक दिन बाद उपमुख्यमंत्री ने बैठक कर गाइडलाइन जारी की हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ryan School murder: AAP government to put all Delhi schools under scanner over security
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ryan school murder, aap government, delhi deputy chief minister, manish sisodia sisodia, ryan international school murder in gurugram, delhi chief minister arvind kejriwal, hrd minister prakash javadekar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved