जून में तत्कालीन रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने रूस का दौरा किया था जिसमें
तकनीक के हस्तांतरण और अत्याधुनिक हथियारों के संयुक्त विकास के मुद्दे पर
बातचीत हुई। तारासेंको ने कहा कि इंडियन नेवी के लिए मिग-29के सर्वश्रेष्ठ
विकल्प है। उन्होंने कहा कि इस विमान ने हाल में सीरिया में शानदार नतीजे
दिए थे जिनमें जमीन पर स्थित लक्ष्यों पर हमले शामिल हैं। तारासेंको ने कहा
कि हाल ही में हुए मालाबार युद्धाभ्यास का मिग-29के भी हिस्सा था जिसमें
भारत, अमेरिका और जापान की नौसेनाओं ने शिरकत की थी। उन्होंने कहा कि
इंडियन नेवी के एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य पर तैनात मिग-29के
ने अपनी क्षमता और ताकत को साबित किया है। तारासेंको ने दावा किया कि
मिग-29के बोइंग के स्न/्र-18 की तुलना में श्रेष्ठ हैं। ये भी पढ़ें - पकड़ा गया बाल काटने वाला कीड़ा, देखे तस्वीरें
नए संसद भवन का उद्घाटन भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
'जब हम सड़क पर पिट रहे थे, प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे' : साक्षी मलिक
शीर्ष पहलवानों का धरना : जंतर-मंतर पर पसरा सन्नाटा, पुलिस बोली- फिर से इकट्ठा नहीं होने देंगे
Daily Horoscope