नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिरता ही जा रहा है। बुधवार को रुपया कारोबार के दौरान फिर धड़ाम हो गया और यह ऐतिहासिक गिरावट के साथ फिलहाल कारोबार कर रहा है। आज रुपया 42 पैसे गिरकर 70.52 के स्तर पर पहुंच गया है। यह पहली बार है, जब रुपया एक डॉलर के मुकाबले इतना कमजोर हुआ है। आयातकों की तरफ से महीने के आखिर में यूएस डॉलर की डिमांड बढऩे की वजह से रुपया धड़ाम हो गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार की सुबह भी रुपये ने गिरावट के साथ शुरुआत की। आज एक डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे गिरकर खुला है। आयातकों की तरफ से डॉलर की मांग बढऩे का असर रुपये पर देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार मजबूत होते डॉलर और तुर्की में जारी आर्थिक संकट के चलते बन रहे समीकरणों ने रुपये को कमजारे करने का काम किया है। रुपये के कमजोर होने का असर कहीं न कहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है।
चंडीगढ़ में अकाली दल का पंजाब विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, देखें तस्वीरें
कृषि कानूनों के खिलाफ महिलाओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाकर आंदोलन के प्रति दिखाई एकजुटता, देखें तस्वीरें
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने अपनी कुर्सी संभालने का मौका दिया एक महिला कांस्टेबल को, देखें तस्वीरें
Daily Horoscope