नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को जोरदार उछाल आया। रुपया 73 पैसे की मजबूती के साथ 69.49 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था, जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया पिछले सत्र के मुकाबले 86 पैसे की बढ़त बनाते हुए 69.36 रुपए प्रति डॉलर तक उछला। पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 70.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कमोडिटी बाजार विश्लेषक बताते हैं कि लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान रविवार को संपन्न होने के बाद चुनाव के नतीजों को लेकर जारी रायशुमारी से कारोबारी रुझान मजबूत हुआ है इसलिए देसी करेंसी रुपए में मजबूती आई है। अधिकांश रायशुमारी में भाजपा की अगुवाई में राजग को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है।
शेयर बाजार में भी सोमवार को तेजी का रुख है।
किसान, मजदूर अब 13 मार्च को रेल ट्रैक को जाम करेंगे - बीकेयू
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव - सुवेंदु अधिकारी सहित 57 लोगों को बीजेपी से मिला टिकट
सुप्रीम कोर्ट में 15 मार्च से हाइब्रिड तरीके से फिजिकल सुनवाई शुरू होगी
Daily Horoscope