नई दिल्ली। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से धनवंती चंदेल को टिकट देने पर गुरुवार को आप कार्यालय के बाहर खूब हंगामा देखने को मिला। इस दौरान एक औरत अन्य कुछ लोगों के साथ आप कार्यालय में आई और उसने आप प्रत्याशी धनवंती चंदेल के भतीजे को उसकी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसे कई आरोप लगाए। सिम्मी दत्त का आरोप है कि धनवंती चंदेल के भतीजे करण चंदेल ने उसकी बेटी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म और ब्लैकमेल किया, जिससे परेशान होकर उसकी बेटी ने पिछले साल 20 सितंबर को आत्महत्या कर ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले भी महिला आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर इस मामले में उचित कार्रवाई करने की गुहार लगा चुकी है। महिला ने तब अपने पत्र में कहा था कि उक्त युवक के पास पीड़िता के कुछ अनुचित वीडियो भी थे।
इस मामले में आप से भाजपा में शामिल हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी टिप्पणी की। उन्होंने ट्वीट किया, "ये हैं सिम्मी दत्त। इनकी मासूम बेटी मुस्कान के हत्यारे के परिवार को केजरीवाल ने टिकट दिया है। आज ये मां आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर रो रही है कि मेरी बेटी के कातिल को टिकट मत दो।"
पीड़िता की मां के अनुसार, उनकी बेटी मुस्कान दत्त एमिटी वाईडब्ल्यूसीए में पढ़ती थीं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्टार थी, जहां उसके 7.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे।
बेस्ट को चुनें, सामंतवादी सोच को रिजेक्ट करें : पुडुचेरी में PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ, ब्रिटेन की अदालत ने आदेश दिए
गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस नेताओं पर हमला, बोले- जब चुनाव आता है, तभी दिखते हैं
Daily Horoscope