नई दिल्ली। राज्यसभा में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी सरकार में नारा बना, चंदा दो, धंधा लो। चुनाव के दौरान इनकम टैक्स का नोटिस भेजा गया। कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए गए. सीबीआई, आईटी, ईडी का दुरुपयोग किया गया. सेंट्रल एजेंसियों का उपयोग पैसे वसुलने के लिए हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खड़गे ने RSS पर निशाना साधते हुए कहा RSS के लोग मनुवादी है। RSS और बीजेपी मिलकर देश को तबाह करने का प्रयास कर रहे है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, राष्ट्रपति संसद का सबसे अहम हिस्सा हैं, हम उनका सम्मान करते हैं। इस साल राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण 31 जनवरी और दूसरा 27 जून को हुआ था। पहला अभिभाषण चुनावी और दूसरा उसकी कॉपी थी। राष्ट्रपति के अभिभाषण में न तो कोई विजन और न ही कोई दिशा था। उनके अभिभाषण में दलित, अल्पसंख्यक वर्ग और पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नहीं था।
नेपाल : सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 5 घायल
भारत सभी नागरिकों के अधिकार सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्ध : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
प्रवासी राजस्थानियों के लिए बनेगा विशेष विभाग : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope