नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा आज तीसरी बार मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। सूत्रों का कहना है कि वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वाड्रा ने लंदन में अपनी किसी प्रॉपर्टी होने से इनकार किया है, जबकि ईडी का आरोप है कि उन्होंने विदेश में अवैध संपत्ति खरीदने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वाड्रा पहली बार बुधवार और फिर गुरुवार को एनक्वायरी के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे थे। पहले दिन उनसे 6 और दूसरे दिन 9 घंटे पूछताछ की गई। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला 19 लाख पाउंड की विदेश में मौजूद अघोषित संपत्ति से जुड़ा है, जो कथित रूप से वाड्रा की है। जांच के दौरान वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा का नाम सामने आने के बाद उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया था।
प्रॉपर्टी कथित रूप से भंडारी ने खरीदी और इसकी मरम्मत पर अलग से हुए खर्च के बावजूद इसे खरीदी गई कीमत पर ही 2010 में बेच दिया गया। वाड्रा का जवाब प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा।
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
प्रधानमंत्री आज भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
Daily Horoscope