नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री को दूसरे दिन भी एक और बड़ा झटका लगा है। बुधवार को इरफान खान के जाने के बाद गुरुवार को एक और दिग्गज ऋषि कपूर अलविदा कह गए। ऋषि कपूर ने गुरुवार को मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। बॉलीवुड के कई अभिनेता, नेता समेत कई बड़ी हस्तिया श्रद्धांजलि दी हैं । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ऋषि कपूर टैलंट के पॉवरहाउस थे। वह फिल्मों और भारत की प्रगति को लेकर काफी पैसनेट थे।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ऋषि कपूर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा है कि यह हफ्ता भारतीय सिनेमा के लिए काफी दुख देने वाला है, एक और लिजेंड ऋषि कपूर आज हमारे बीच से चले गए। एक शानदार अभिनेता, जो हर जेनरेशन के लिए प्रेरणादायी थी
देश के सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ऋषि कपूर के जाने पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि ऋषि कपूर का अचानक चला जाना काफी हैरान करने वाला है। वे एक शानदार अभिनेता के साथ-साथ एक शानदार इंसान भी थे, उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।
'हर घर तिरंगा' अभियान- भाजपा नेताओं और सरकार के मंत्रियों ने अपने-अपने घरों पर लगाया तिरंगा और निकाली तिरंगा यात्रा
कांग्रेस अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया इसी महीने शुरू, राहुल पर कोई स्पष्टता नहीं
गुजरात युवा कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी को लेकर केंद्र की आलोचना की
Daily Horoscope