• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चुनाव में गड़बड़ी करने की हर साजिश से निपटने के लिए तैयार : अरविंद केजरीवाल

Ready to deal with every conspiracy to tamper with elections: Arvind Kejriwal - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) के मुताबिक उसने चुनाव में गड़बड़ी की हर साजिश से निपटने के लिए कमर कस ली है।
'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की कि भाजपा के ईवीएम के खेल को हराने के लिए आम आदमी पार्टी को जमकर वोट करें। उन्होंने कहा कि ये लोग मशीनों में 10 फीसदी वोट की गड़बड़ी कर सकते हैं, इसलिए झाड़ू को इतना वोट दें कि आम आदमी पार्टी को 10 फीसदी से ज्यादा की लीड मिल जाए। हमने ईवीएम से छेड़छाड़ रोकने के लिए एक वेबसाइट भी बनाई है, जहां पोलिंग बूथ, पीठासीन अधिकारी, कंट्रोल यूनिट आईडी, कुल पड़े वोट, मशीन की बैटरी की स्थिति और एजेंट का नाम डालेंगे, ताकि बाद में मिलान कर सकें।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जहां भी जा रहा हूं, लोग मुझसे एक ही बात कह रहे हैं कि हम वोट तो आपको देते हैं, लेकिन पता नहीं जाता कहां है। चुनाव की मशीनों को संभाल लेना। ये मशीनें बहुत गड़बड़ हैं। इन लोगों ने इन मशीनों में बहुत गड़बड़ कर रखी है। मैं दिल्ली की जनता को कहना चाहता हूं कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि ये मशीनों से 10 फीसदी वोट की गड़बड़ी कर सकते हैं। आप इतना जमकर वोट देना, एक-एक वोट झाड़ू को देने के लिए निकलना चाहिए ताकि अगर हमारी 15 फीसदी की लीड हो गई तो 5 फीसदी से जीत जाएंगे। हर जगह 10 फीसदी से ऊपर की लीड दे देना। इतना जमकर वोट डालना कि हम इनकी मशीनों के ऊपर जीत जाएं। मशीनों से पार पाने का यही एक तरीका है कि आप खूब जमकर वोट डालो।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने एहतियात के तौर पर एक वेबसाइट बनाई है। महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव से जो सीख मिली है, हमने उससे यह तय किया है कि हम 5 फरवरी की रात को इस वेबसाइट के ऊपर हर पोलिंग बूथ की 6 जानकारी डाल देंगे, ताकि मशीनों से छेड़छाड़ नहीं की जा सके। वेबसाइट में उस पोलिंग बूथ का नाम और नंबर क्या है? उस पोलिंग बूथ का पीठासीन अधिकारी कौन है? कंट्रोल यूनिट की आईडी क्या है? उस बूथ पर रात तक कुल कितने वोट पड़े? इससे यह पता चल जाएगा कि अगर 800 वोट पड़े तो गिनती 800 ही वोट की होगी, क्योंकि हम मशीन में जानकारी डाल देंगे कि मशीन में कितने वोट पड़े।

उन्होंने कहा कि कई जगह आरोप लगता है कि वोट 600 पड़े, लेकिन गिनती 800 वोट की हो गई तो वो नहीं हो पाएगा। जो मशीन शाम तक काम कर रही थी, उसमें आखिर में कितनी बैटरी रह गई? बैटरी चार्ज कितनी फीसदी है, क्योंकि बैटरी बदली गई तो पता चल जाएगा कि जब ईवीएम लेकर गए तो कितनी बैटरी है और अब कितनी है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये छह चीजें हम 5 फरवरी की रात में अपनी वेबसाइट पर डाल देंगे। अगर इन्होंने काउंटिंग वाले दिन गड़बड़ की तो हम मिलान कर सकते हैं। हम सबको मिलकर सुनिश्चित करना है कि ये जो गड़बड़ी करते हैं, उसे हम सब मिलकर दिल्ली चुनाव में रोक सकें।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ready to deal with every conspiracy to tamper with elections: Arvind Kejriwal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arvind kejriwal, election, aam aadmi party, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved