रिजर्व बैंक नेत्रहीनों को अपने दैनिक कामकाज में बैंक नोट को
पहचानने में आने वाली समस्याओं को लेकर संवेदनशील बने हुए है। बैंक मोबाइल
ऐप विकसित करने के लिए वेंडर की तलाश कर रहा है। यह ऐप महात्मा गांधी सीरीज
और महात्मा गांधी (नई) सीरीज के नोटों की पहचान करने में सक्षम होगा।
इसके
लिए व्यक्ति को नोट को फोन के कैमरे के सामने रखकर उसकी फोटो लेनी होगी।
यदि नोट की तस्वीर सही से ली गई होगी तो ऐप ऑडियो नोटिफिकेशन के माध्यम से
नेत्रहीन व्यक्ति को नोट के मूल्य के बारे में बता देगा। अगर तस्वीर ठीक से
नहीं ले पाए तो फिर नोट को रीड करने में कोई दिक्कत हो रही है तो ऐप
सहायता करने की सूचना देगा।
रिजर्व बैंक ऐप बनाने के लिए
प्रौद्योगिकी कंपनियों से निविदाएं मांगी है। बैंक पहले भी इसी तरह के
प्रस्ताव के लिए आवेदन मांगे थे। देश में करीब 80 लाख नेत्रहीन लोग हैं।
आरबीआई की इस पहल से उन्हें बहुत लाभ होगा।
विश्वविद्यालय कैंपस को लेकर एलजी-सीएम में विवाद, दोनों ने किया उद्घाटन एक साथ
मुस्लिम समुदाय का संरक्षक होने का दावा करने वाले गांधी परिवार को देना चाहिए आंकड़ों का जवाब : स्मृति ईरानी
ओडिशा ट्रेन हादसा : 82 शवों की अभी पहचान बाकी, दावेदारों को डीएनए टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार
Daily Horoscope