• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

YES BANK : वित्त मंत्री बोलीं, खाताधारक घबराए नहीं-पैसा सुरक्षित, SBI के चेयरमैन ने ये कहा

नई दिल्ली। यस बैंक के संकट पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खाताधारकों को भरोसा दिलाया है कि उनका पैसा डूबने नहीं दिया जाएगा। रिजर्व बैंक ने आर्थिक संकट में फंसे यस बैंक से 50 हजार रुपए निकासी की सीमा तय करने के बाद उपभोक्ताओं के दिल धड़कने बढ़ गई। इसके बाद यस बैंक के एटीएम के बाहर ग्राहकों की पैसे निकालने के लिए लम्बी-लम्बी लाइनें लग गई ।
आज सुबह बैंक खुलने के बाद ग्राहक बैंक की शाखाओं से पैसे निकलाने के लिए जमा हो गए।

यस बैंक पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं सभी जमाकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहती हूं कि उनका पैसा सुरक्षित है। मैं लगातार भारतीय रिजर्व बैंक के संपर्क में हूं। जो कदम उठाए गए हैं वे जमाकर्ताओं और अर्थव्यवस्था के हित में हैं
इस संदर्भ में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और कहा पैनिक लेने की आवश्कता नहीं है, हम लोग सिस्टम बना रहे हैं, ग्राहकों के जमा किए हुए पैसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यस बैंक को लेकर ट्वीट जारी करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। वहीं आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा है कि आपको बैंक (यस बैंक) और मैनेजमेंट को समय देना होगा, ताकि जो भी जरूरी कदम हैं वो उठा सकें। बैंक पिछले कई महीनों से कोशिश कर रहा है। जब हमें पता लगा कि अब हम ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते तब हमने मामले में दखल दिया।


आपको बताते जाए कि इससे पहले पचास हजार रुपए निकासी की सीमा 3 अप्रैल, 2020 तक लागू कर दिया गया है। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने यस बैंक के निदेशक मंडल के अधिकारों पर रोक लगाते हुए एक महीने के लिए एसबीआई के पूर्व डीएमडी और सीएफओ प्रशांत कुमार की प्रशासक के रूप में नियुक्ति कर दिया है।


नकदी पर सीमा क्यों लगाई यहां देखें...

-यस बैंक ने जो कर्ज बांटा था उसमें अधिकांश डूब गए हैं, बैंक इस समस्या से जूझ रहा है। बैंक चाहता है कि नई पूंजी जुटाई जाए लेकिन इस काम में उसे काफी समस्या आ रही है। इसी वजह से बैंक ने दिसंबर, 2019 की तिमाही नतीजे भी घोषित नहीं किए हैं। एनपीए की वजह से बैंक की सुरक्षित पूंजी कम हो गई है।

एक से अधिक खाते होने पर भी निकाल सकेंगे पचास हजार रुपए...

आरबीआई ने बताया कि यस बैंक लगातार एनपीए की समस्या से जूझ रहा है, इसके चलते यह निर्णय लेना पड़ा है। आरबीआई द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, यस बैंक में बचत, चालू या किसी अन्य जमा खाते से एक महीने के दौरान 50 हजार रुपए से ज्यादा धनराशि नहीं निकाल सकेंगे।

इसके अलावा यदि किसी के बैंक में एक से ज्यादा खाते हैं तो भी 50 हजार से ज्यादा धनराशि नहीं निकाली जा सकेगी। दूसरी ओर एसबीआई बोर्ड ने येस बैंक में निवेश के लिए ‘सैद्धांतिक’ स्वीकृति प्रदान कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-RBI limits withdrawals from Yes Bank at Rs 50,000, put notification
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yes bank, rbi, yes bank news, yes bank withdrawal limit, \r\nyes bank deposit withdrawal, yes bank withdrawal rs 50000 thousand, yes bank rbi, yes bank latest update, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved