नई दिल्ली। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के साथ मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कश्मीर (Kashmir) पर मध्यस्थता को लेकर सामने आए बयान पर बवाल मच गया है। आज मंगलवार को संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्यसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने इस बारे में स्थिति साफ करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा पक्ष नहीं आ सकता। मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत की तरफ से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता करने का कोई अनुरोध नहीं किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जो दावा किया है वह बिल्कुल गलत है।
भारत लगातार कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ जो भी बातें होनी हैं वह सिर्फ द्विपक्षीय मुद्दा है। पाकिस्तान से किसी भी तरह के मसले पर तभी बात हो सकती है, जब वह आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा। मैं कहना चाहूंगा कि शिमला और लाहौर समझौते के तहत ये तय हुआ था कि पाकिस्तान के साथ हर मुद्दा द्विपक्षीय ही सुलझ सकता है।
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
सलमान खान को धमकी देने वाले जोधपुर के शख्स को 3 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope