• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रक्षा उत्पादों के मूल्य में रिकॉर्ड वृद्धि को लेकर राजनाथ सिंह ने दी जानकारी, पीएम मोदी ने जताई खुशी

Rajnath Singh gave information about the record increase in the value of defense products, PM Modi expressed happiness - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को जानकारी दी कि भारत ने 2023-2024 में रक्षा उत्पादों के मूल्य में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने बताया कि 2023-24 में रक्षा उत्पादों का मूल्य 1,26,887 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 16.8 प्रतिशत ज्यादा है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री द्वारा दी गई इस जानकारी पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने राजनाथ सिंह के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, ''बहुत उत्साहजनक विकास। इस उपलब्धि में योगदान देने वाले सभी लोगों को बधाई। हम अपनी क्षमताओं को और बढ़ाने और भारत को एक अग्रणी वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए एक बेहतरीन वातावरण तैयार करने के साथ इसको समग्र प्रयास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यह हमारे सुरक्षा तंत्र को मजबूत करेगा और हमें आत्मनिर्भर बनाएगा।''

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम साल दर साल नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। भारत ने 2023-24 में रक्षा उत्पादों के मूल्य में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है। 2023-24 में उत्पादों का मूल्य 1,26,887 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के उत्पादन मूल्य से 16.8 प्रतिशत अधिक है।''

उन्होंने आगे लिखा, ''रक्षा उत्पाद बनाने वाली कंपनियों, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और निजी उद्योग सहित हमारे उद्योग को बहुत-बहुत बधाई। सरकार भारत को अग्रणी वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए अधिक अनुकूल व्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।''

बता दें कि केंद्र सरकार के लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया 'मेक इन इंडिया' लगातार नई कामयाबी हासिल कर रहा है। 'मेक इन इंडिया' प्रोडक्ट्स का असर अब सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में दिख रहा है। इसी क्रम में 'मेक इन इंडिया' ने रक्षा के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल की है। इसकी जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajnath Singh gave information about the record increase in the value of defense products, PM Modi expressed happiness
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, defense minister rajnath singh, prime minister narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved