नईदिल्ली। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में मंगलवार से चौदह दिवसीय 42 वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज होने जा रहा है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की थीम वसुधैव कुटुंबकम- व्यापार से एकात्मकता के अनुरूप राजस्थान मंडप नए रूप-रंग के साथ तैयार किया गया है।
प्रगति मैदान में हो रहे इस व्यापार मेले में राजस्थान मंडप हॉल नंबर तीन में तैयार किया गया है। इसका उद्घाटन आज शाम 5 बजे राजस्थान सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य वीनू गुप्ता करेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेले में इस वर्ष की थीम वसुधैव कुटुंबकम- व्यापार से एकात्मकता के अनुरूप राजस्थान राज्य सरकार के उद्योग, रीको, रूडा इत्यादी विभागों के संयुक्त तत्वाधान में विशेष स्टॉल लगाए गए है। जहां पर प्रदेश के लघु-उद्योगों के उत्पादों को देश दुनिया तक पहुंचाने और इन्हें बढ़ावा देने के लिए एवं व्यापार संबंधी सभी प्रकार की जानकारी आगुंतकों को प्रदान की जाएगी।
सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, आरबीआई मौद्रिक नीति समिति के फैसले पर निगाहें
'बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक' ग्राहकों का अनुभव बनाएगा बेहतर
Daily Horoscope