• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान सरकार और फिज़िक्सवाला में एमओयू: सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगी मुफ्त जेईई-नीट और एनएमएमएस तैयारी

Rajasthan Government and PhysicsWala Sign MoU: Government School Students to Get Free JEE-NEET and NMMS Preparation - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। शिक्षा संस्थान फिज़िक्सवाला (पीडब्ल्यू) ने राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों को मुफ़्त एनएमएमएस, फ़ाउंडेशन तथा जेइइ/नीट परीक्षा तैयारी प्रदान करना है। इस सहयोग के तहत, फिज़िक्सवाला (पीडब्ल्यू) आगामी दो वर्षों में लगभग ₹300 करोड़ मूल्य का डिजिटल शैक्षिक सहयोग उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा, जो राज्य सरकार या छात्रों पर किसी भी प्रकार का वित्तीय भार डाले बिना प्रदान किया जाएगा। यह पहल विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवीस), स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल (एसवीजीएमस) और सरकारी विज्ञान विद्यालयों के छात्रों के लिए है, ताकि ग्रामीण एवं वंचित पृष्ठ भूमि से आने वाले विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शैक्षणिक तैयारी का अवसर मिल सके। साझेदारी पर बोलते हुए अनुपमा जोरवाल, स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर - समग्र शिक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार, ने कहा, “राजस्थान सरकार राज्य के प्रत्येक छात्र के लिए मज़बूत शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, विशेषकर ग्रामीण एवं सामाजिक रूप से वंचित समुदायों के विद्यार्थियों के लिए। फिज़िक्सवाला (पीडब्ल्यू) के साथ यह साझेदारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और उच्च शिक्षा तक समान पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
इस पहल पर प्रवीण प्रकाश, मुख्य सलाहकार, फिज़िक्सवाला (पीडब्ल्यू) ने कहा, “पीडब्ल्यू में हमारा प्रयास हमेशा से यह रहा है कि हर छात्र के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो, चाहे उसकी परिस्थितियाँ कैसी भी हों। राजस्थान में मेहनती और प्रेरित छात्रों की बड़ी संख्या है, और यह सहयोग उन्हें संरचित मार्गदर्शन और निरंतर शैक्षणिक सहयोग प्रदान करने में सहायक होगा। राज्य के समावेशी शिक्षा प्रयासों के साथ हमारी तकनीक और शैक्षणिक मेंटरशिप को जोड़कर, हमें विश्वास है कि छात्र अपनी बुनियाद मजबूत करेंगे और आत्मविश्वास के साथ अपने शैक्षणिक और करियर लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ेंगे।”
यह पहल पीडब्ल्यू के उस लक्ष्य का विस्तार है जिसके तहत वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को अधिक लोकतांत्रिक और समावेशी बनाने का प्रयास करता है। इसी मॉडल पर पीडब्ल्यू तेलंगाना और बिहार में भी कार्य कर रहा है, और अब राजस्थान इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में जुड़ रहा है।
कार्यक्रम में कक्षा 8 के छात्रों के लिए एनएमएमएस तैयारी, कक्षा 9–10 के लिए फ़ाउंडेशन प्रोग्राम, तथा कक्षा 11–12 के लिए जेइइ/नीट लक्षित तैयारी शामिल है। छात्रों को पीडब्ल्यू ऐप पर लाइव एवं रिकॉर्डेड कक्षाएँ, डिजिटल पुस्तकें, प्रैक्टिस टेस्ट, और एआई प्लस विशेषज्ञों द्वारा शंका समाधान की सुविधाएँ बिना किसी शुल्क प्रदान की जाएँगी। छात्रों के लिए विषयों को समझना सहज बनाने हेतु कक्षाएँ हिंग्लिश माध्यम में आयोजित की जाएँगी।
यह कार्यक्रम स्कूल टाइमटेबल में समाहित किया जाएगा, जिसमें निर्धारित अध्ययन सत्र, मेंटरिंग सहायता, और नियमित समीक्षा शामिल होगी। एक संयुक्त संचालन एवं निगरानी समिति उपयोग और शिक्षण परिणामों की मासिक समीक्षा सुनिश्चित करेगी, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से लागू हो सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan Government and PhysicsWala Sign MoU: Government School Students to Get Free JEE-NEET and NMMS Preparation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, physicswala, rajasthan government, mou, jee, neet, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved