नई दिल्ली । रेलवे के इतिहास में विभाग
ने अपने अधिकारियों के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 19
अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
जानकारी के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार ने खराब प्रदर्शन करने वाले और
अक्षम अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी सेवकों की आवधिक
समीक्षा के तहत केंद्रीय सिविल सेवा (सीसीएस) पेंशन नियम, 1972 की धारा
56(जे)/(आई), नियम 48 के तहत बुधवार को विभाग ने 19 अधिकारियों को बर्खास्त
कर दिया है। इसमें 10 ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ये
अधिकारी पश्चिमी रेलवे, एमसीएफ, मध्य रेलवे, सीएलडब्ल्यू, नार्थ फ्रंट
रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पश्चिमी रेलवे, डीएलडब्ल्यू, उत्तर मध्य रेलवे,
आरडीएसओ, ईडी सेल का सेलेक्शन ग्रेट और उत्तर रेलवे में विभिन्न पदों पर
तैनात थे।
खासबात ये है कि अश्विनी वैष्णव के केंद्रीय रेल मंत्री
की जि़म्मेदारी संभालने के बाद से अब तक करीब 77 अधिकारियों ने वीआरएस ले
लिया है। सूत्रों के अनुसार पिछले 11 महीने में 96 अधिकारियों को वीआरएस
दिया गया।
दरअसल इस तरह की कार्रवाई से मंत्रालय और केंद्र सरकार की
ओर से साफ का साफ संदेश है कि काम के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की
जाएगी और इन नियमों के तहत सरकार काम की समीक्षा कर जबरिया वीआरएस भी दे
सकती है।
--आईएएनएस
दिल्ली फिर शर्मसार - 13 साल की मासूम से 8 लोगों ने किया दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
आईपीएल 2022 - कड़े मुकाबले के बीच लखनऊ ने केकेआर को दो रन से दी शिकस्त
रूस ने जवाबी कार्रवाई में 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को निकाला
Daily Horoscope