नई दिल्ली। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को रेलवे में 2021 तक चार लाख से अधिक लोगों को नौकरियां देने की घोषणा की। उन्होंने सामान्य श्रेणी के तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होने के भी संकेत दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रेलमंत्री ने यहां एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में रेलवे में कर्मचारियों के मंजूर पद 15.06 लाख हैं, जिनमें 12.23 लाख नियमित कमचारी हैं और बाकी 2.8 लाख पद रिक्त हैं।
उन्होंने कहा, "पिछले साल हमने 1.51 लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की और 1.31 लाख पद रिक्त हैं और करीब 99,000 पद और रिक्त होंगे क्योंकि 2019 और 2020 में क्रमश: 53,000 और 46,000 कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे।"
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope