• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रेल बजट 2022- 400 वंदे भारत ट्रेनें, 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनलस बनाने का ऐलान

Rail Budget 2022- 400 Vande Bharat trains, 100 PM Gati Shakti Cargo Terminals announced - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । वित्तमंत्री ने रेलवे यात्रियों को दी बड़ी सौगात 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का किया ऐलान। इसके साथ ही 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनलस का निर्माण किया जायेग। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को को अपना चौथा बजट पेश किया। इसमें रेलवे के लिए उन्होंने 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का किया ऐलान। ये वंदे भारत की 400 ट्रेनें अगले तीन सालों में चलेंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में वाणसी से नई दिल्ली के बीच हुई थी। इसे ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है। यह देश की अपनी तरह की पहली और सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है। वित्तमंत्री ने घोषणा करते हुए बताया कि कहा कि देश में वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे। साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा। आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में वाणसी से नई दिल्ली के बीच हुई थी। इसे ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है। यह देश की अपनी तरह की पहली और सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है। इसका लुक बुलेट ट्रेन से मिलता-जुलता बनाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घोषणा की थी कि आजादी का अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह के दौरान 75 नई सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी जिसके माध्यम से देश के हर कोने को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जायेगा।
--आईएएनएस/

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rail Budget 2022- 400 Vande Bharat trains, 100 PM Gati Shakti Cargo Terminals announced
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: budget 2022, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved