नई दिल्ली। गुजरात में बाढ पीडित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गाडी पर पत्थरबाजी के विरोध में आज कांग्रेस दिल्ली में मार्च निकालेगी। गौरतलब है कि शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान और गुजरात के बाढ पीडित इलाकों का दौरा करने गए थे। साथ ही राहुल गांधी ने बाढ पीडितों से भी मुलाकात की। जब राहुल गांधी गुजरात के बनासकांठा पहुंचे तो उनकी गाडी पर पत्थर फेंके गए। साथ ही राहुल गांधी को काले झंडे भी दिखाए गए। इस पत्थरबाजी में उनकी गाडी के शीशे टूट गए। हालांकि इस हमले में राहुल गांधी को किसी तरह की चोट नहीं आई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस ने इस पत्थरबाजी का आरोप बीजेपी पर लगाते हुए कहा कि यह बीजेपी की साजिश है। इस पत्थरबाजी के विरोध में आज दिल्ली कांग्रेस की ओर से विरोध मार्च निकाला जाएगा। इस विरोध मार्च में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन की अगुवाई में दोपहर के ढाई बजे तीन मूर्ति से गुजरात भवन तक पैदल मार्च किया जाएगा।
कांग्रेेस ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार:
एनडीए गठबंधन में शामिल हुआ जेडीएस, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने की घोषणा
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने भेजा समन
अरुणाचल के खिलाड़ियों का अपमान बर्दाश्त नहीं, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का चीन दौरा रद्द
Daily Horoscope