नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का परिणाम आए एक महीने से अधिक समय गुजर गया है। लेकिन अभी तक कांग्रेस में संकट खत्म लेने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने की बात पर अड़े हुए हैं और नया अध्यक्ष बनाने की लगातार मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि पार्टी में अतिशीघ्र ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना चाहिए, वह अब इस पद पर नहीं हैं। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी का नया अध्यक्ष एक महीने पहले ही चुना जाना चाहिए था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राहुल गांधी ने आगे कहा कि वह किसी भी कीमत पर इस्तीफा वापस लेने के मूड में नहीं हैं। जल्द से जल्द इस पद के लिए चुनाव होने चाहिए, मैं इस पद पर नहीं हूं। आपको बताते जाए कि 23 मई को चुनाव नतीजे आने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इस्तीफे की पेशकश कर दी थी।
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, लोग दे रहे प्रतिक्रिया
भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन की खूबसूरती के बारे में सिखाया : राहुल गांधी
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच लोगों की मौत
Daily Horoscope