नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा बेरोजगारी का हल अभी तक नहीं निकल पाया है. न ही यूपीए की सरकार में और न ही एनडीए की सरकार में इसका हल निकला. पीएम मोदी का 'मेक इन इंडिया' का आइडिया अच्छा था लेकिन उससे कुछ हुआ नहीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "... हम तेजी से बढ़े हैं... एक सार्वभौमिक समस्या जो हम झेल रहे हैं वह है कि हम अभी तक बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं... आज तक UPA और NDA सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "... मैंने राष्ट्रपति का अभिभाषण हमेशा एक ही किस्म का सुना है। इनके द्वारा किए गए कामों की एक ही सूची है। इस सरकार ने लगभग 50-100 काम ही किए होंगे... मुझे लगता है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण ऐसा नहीं होना चाहिए था जैसा दिया गया है।
भगदड़ के बाद बड़ा फैसला, 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद
दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं घोषित कर पाई भाजपा, 10 दिन बाद भी जारी है इंतजार : आतिशी
चीन दुश्मन नहीं, भारत को बदलना होगा नजरिया : सैम पित्रोदा
Daily Horoscope