नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील मामले को लेकर भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। वे कोई सभा हो या प्रेस कॉन्फ्रेंस इस मुद्दे पर बोले बिना नहीं रहते हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के कई नेता और प्रवक्ता भी कई बार उन पर पलटवार कर चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब भाजपा ने राहुल को जवाब देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। उसने अपने अकाउंट पर राफेल मामले को लेकर राहुल के 10 कथित झूठ और उससे जुड़े तथ्यों का खुलासा किया है। भाजपा ने आज सिलसिलेवार एक के बाद एक पोस्ट डाली। भाजपा ने आरोप लगाया है राहुल ने झूठ से भारतीय सैन्य बलों को अपमानित किया है और उनसे आधे-अधूरे तथ्य सामने रखने के लिए माफी की मांग की।
भाजपा ने लिखा है कि यदि वे और इस गुनाह में उनके साथी द हिंदू को अपनी खोज पर भरोसा था तो उन्हें अपनी खोज के साथ सुप्रीम कोर्ट में अपील करनी चाहिए लेकिन वे जानते हैं कि उन्हें खड़ा होने का मौका नहीं मिलेगा।
भाजपा ने राहुल के जो झूठ गिनाए हैं वे इस प्रकार हैं :-
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope