• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब के शिक्षकों ने किया राहुल और सोनिया गांधी के आवास पर प्रदर्शन

Punjab teachers protest at Rahul and Sonia Gandhi residence - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। पंजाब के एलिमेंट्री (प्राइमरी) शिक्षकों ने बुधवार को दिल्ली पहुंचकर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवास के बाहर बुधवार को अनोखा धरना प्रदर्शन किया।
पंजाब से दिल्ली पहुंचे इन शिक्षकों ने पहले 12 तुगलक लेन स्थित राहुल गांधी के आवास पर सुबह 11 बजे धरना दिया। उसके बाद सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर पहुंचकर धरने पर रहे। ये शिक्षक हाथ में गुलाब के फूल लेकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कर बारिश और सर्दी में प्रदर्शन करते दिखे। हालांकि न तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और न ही राहुल गांधी ने इनसे मुलाकात की।

इन शिक्षकों ने कहा कि पांच साल पहले पंजाब में इन्हें एलीमेंट्री स्कूल में नौकरी पर रखा गया था, लेकिन अब उनमें से 180 शिक्षकों का वेतन कुछ महीनों पहले आधा कर दिया गया है। जिसके बाद इन शिक्षकों ने पंजाब प्रशासन से भी इसे दोबारा बहाल करने की मांग की, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। इस वजह से ये शिक्षक अब दिल्ली में धरना देने पहुंच गए हैं। प्रदर्शन कर रहे इन शिक्षकों में महिलाएं भी शामिल हैं।

दरअसल इन शिक्षकों को उम्मीद है कि पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शायद इन शिक्षकों को कांग्रेस हाईकमान से कुछ राहत मिल जाये। कांग्रेस ने पंजाब में महिलाओं को लेकर कई चुनावी वादे किये हैं।

दो दिन पहले ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि पंजाब में अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो हर घरेलू महिला को 2000 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही जो लड़कियां 5वीं पास करेंगी, उन्हें 5000 रुपए मिलेंगे। सिद्धू ने कहा , 10वीं पास करने पर बेटियों को 15000 रुपए और 12वीं पास करने पर 20 हजार रुपए दिए जायेंगे। साथ ही कम्प्यूटर और टेबलेट भी दिए जाएंगे। ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।

सिद्धू ने कहा कि महिला के नाम संपत्ति रजिस्टर्ड करवाने पर कोई फीस नहीं लगेगी। पंजाब के हर जिले में महिला स्किल केंद्र भी खोले जाएंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab teachers protest at Rahul and Sonia Gandhi residence
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, teachers, residence of rahul and sonia gandhi protest, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved