• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब के डिप्टी सीएम ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, कहा- सीएम चन्नी और सिद्धू बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा

Punjab Deputy CM OP Soni meets Sonia Gandhi - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कथित तौर पर विवाद के बीच बुधवार को पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। पंजाब के डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी ने बुधवार को 10 जनपद पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान ओपी सोनी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मिठाई लेकर पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद ऑफिस सोनी ने कहा पंजाब का पूरा मंत्रिमंडल करतारपुर कॉरिडोर के खुलने पर वहां मौजूद रहेगा।

गौरतलब है कि पंजाब में प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी दोनों नेताओं के बीच सामंजस्य बैठाने की कोशिश में लगातार जुटे हुए हैं। सिद्धू लगातार राज्य में रिक्त पदों को भरने की मांग करते रहे हैं। उनकी तरफ से लगातार चुन्नी पर हमला किया जाता रहा है। सिद्धू पंजाब सरकार से सवाल भी कर चुके हैं कि राज्य में एक लाख रिक्त पदों को चन्नी सरकार क्यों नहीं भर पा रही है। इससे पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चन्नी पर मुद्दों से भटकाने की राजनीति करने का आरोप लगाते रहे हैं। सिद्धू ने कहा था कि पंजाब देश का सबसे बड़ा कर्जदार राज्य है।

सूत्रों के अनुसार ओपी सोनी ने बुधवार को हुई कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान पंजाब के राजनीतिक ताजा हालात की जानकारी दी। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू और चेन्नई के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया था जिसके बाद आलाकमान ने हाल ही में नियुक्त हुए पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी से इस संबंध में जानकारी दी थी।

राज्य के ताजा राजनीतिक हालात के बीच हरीश चौधरी दिल्ली आकर हाईकमान से एक बार फिर मुलाकात कर सकते हैं। गौरतलब है कि अगले साल 2022 में पंजाब में चुनाव होने हैं, ऐसे में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व प्रदेश पर नजर बनाए हुए है। जल्द ही उम्मीदवार के नाम भी तय किये जाने के लिए पार्टी एक बैठक बुलाएगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab Deputy CM OP Soni meets Sonia Gandhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deputy chief minister op soni, congress president sonia gandhi, metting, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved