नई दिल्ली। पाकिस्तान की कायरना हरकत की वजह से भारतवासियों ने आज के ही दिन अपनी भारत माता के चालीस जवान को खाे दिया था। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज पहली बरसी है और देश शहीद जवानों को सलाम कर रहा है। सीआरपीएफ ने भी अपने जवानों को याद किया है और लिखा है ‘हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं’। 14 फरवरी को जब हमला हुआ था, तब भी सीआरपीएफ ने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया था। CRPF ने आज अपने ट्वीट कर लिखा है कि तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं, गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं.’ आगे लिखा गया, 'हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं, हम अपने भाईयों को सलाम करते हैं, जिन्होंने पुलवामा में देश के लिए जान दी, हम उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कृषि कानून : किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता खत्म, आज भी नहीं निकला समाधान, देखें तस्वीरें
ममता बनर्जी को लगा एक और बड़ा झटका, अरिंदम भट्टाचार्य हए बीजेपी में होंगे शामिल, देखें तस्वीरें
भारत के समर्थन में आया बाइडेन प्रशासन, शपथ ग्रहण से पहले चीन-पाकिस्तान को सख्त चेतावनी
Daily Horoscope