नई दिल्ली। बंगाल में ट्रेनी डॉक्टरों की रेप और हत्याकांड के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। देशभर के विभिन्न राज्यों से इस मुद्दे पर प्रदर्शन की खबरें आ रही है। डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पतालों में व्यवस्था चरमरा गई है। डॉक्टर पीड़िता के परिवार को न्याय व स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के सिधौली में कोलकाता की घटना को लेकर डॉक्टरों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कोलकाता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर देश के सभी डॉक्टरों में रोष व्याप्त है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वाराणसी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार कर हत्या की घटना पर बंगाल राज्य सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिये जाने के विरोध में परिसर के महिला महाविद्यालय तिराहे से लंका द्वार तक विरोध मार्च निकाल कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूँककर प्रदर्शन किया गया ।
कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र से हरजिंदर नगर तक भारतीय जनता युवा मोर्चा और व्यापारियों ने कोलकाता में हुए बलात्कार कांड के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल कर अपना क्रोध जाहिर किया है वहीं युवा मोर्चा के नेतृत्व में निकाले गए मार्च यात्रा में कोलकाता की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर पैदल मार्च में आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
यूपी के जौनपुर जिले से है।जहा पर चिकित्सको ने कोलकाता में युवा चिकित्सक मौमिता देवनाथ की रेप के बाद की गई हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर आरोपी को मृत्यु दंड देने की मांग की गई।
एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope