नई दिल्ली | देश के आठ प्रमुख
उद्योगों के उत्पादन में जनवरी में 6.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो
2017 के दिसंबर में 4 फीसदी थी तथा पिछले वित्त वर्ष के समान माह में 3.4
फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों से बुधवार को यह जानकारी मिली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा, "आठ प्रमुख उद्योगों (ईसीआई)
का संयुक्त सूचकांक जनवरी में 133.1 रहा, जोकि साल 2017 के जनवरी की तुलना
में 6.7 फीसदी अधिक है।"
बयान में कहा गया, "वित्त वर्ष 2017-18 में अप्रैल से जनवरी के दौरान संचयी विकास दर 4.3 फीसदी रही।"
ईसीआई
सूचकांक में प्रमुख सेक्टरों जैसे कोयला, स्टील, सीमेंट और बिजली की गणना
की जाती है तथा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में इसका भार 40.27
फीसदी है, जो कि देश के फैक्टरी उत्पादन का मापक है।
आईएएनएस
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope