नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से उसकी आर्थिक नीतियों के बारे में सवाल किया। प्रियंका ने ट्वीट किया कि महंगाई पिछले तीन साल में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। दैनिक जीवन मे इस्तेमाल होने वाले सामान खरीदने में ही आम लोगों को कठिनाई हो रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि भाजपा की कुनीतियों के चलते आई मंदी की वजह से आमदनी जीरो है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं। भारत की अर्थव्यवस्था में पिछले कुछ महीनों में सकल घरेलू उत्पाद के अनुमानों में पांच प्रतिशत की गिरावट और बेरोजगारी बढ़ने की रिपोर्ट के साथ एक विशेष मंदी देखी गई है।
MSP को डेढ़ गुना करने का काम भी पीएम के नेतृत्व में हुआ, जल्दी ख़त्म होगा आंदोलन : कृषि मंत्री तोमर
किसान रैली : शरद पवार बोले- राज्यपाल के पास कंगना के लिए समय है, किसानों के लिए नहीं
लालू की रिहाई के लिए तेजप्रताप, रोहिणी ने लिखा 'आजादी पत्र'
Daily Horoscope