नई दिल्ली। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति शुक्रवार को राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के मामले में मौखिक साक्ष्य सुनेगी। विशेषाधिकार समिति ने उनके मामले की सुनवाई के लिए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को बुलाया है। दुबे ने संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोड़ी के साथ 7 फरवरी को सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भ्रामक, अपमानजनक, असंसदीय और आपत्तिजनक बयान देने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि, राहुल गांधी के करीबी सूत्रों ने कहा है कि उन्होंने लोकसभा सचिवालय को नोटिस का जवाब दे दिया है।
विशेषाधिकार समिति ने राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस दाखिल करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को 10 मार्च को पेश होने और अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया।
दुबे ने यह दावा करते हुए नोटिस भेजा था कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने बिना किसी सबूत और तथ्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक आरोप लगाए थे।
संसदीय परंपरा और नियमों के अनुसार नोटिस पर कार्रवाई करते हुए लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर 15 फरवरी तक जवाब देने को कहा था।(आईएएनएस)
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope