नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जल्द ही बदलाव की आशंका जाहिर की जा रही है। पार्टी के संगठन में कई पद खाली हो गए हैं और मंत्रिमंडल में भी 2019 को ध्यान में रखकर बदलाव किए जाने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि नए चेहरों को मौका मिलने के साथ-साथ कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। बीजेपी के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि संसद का सत्र खत्म होते ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। 12 अप्रैल को संसद का यह सत्र समाप्त हो रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि बीजेपी के संगठन में भी काफी बदलाव होने जा रहा है। राज्यपालों के कई पद खाली हैं। इसके अलावा कई संवैधानिक संस्थाओं में भी पद खाली है, जैसे मानवाधिकार आयोग आदि।
रोचक बात यह है कि इसी साल जुलाई में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव भी होने वाले है। ऐसे में मोदी मंत्रिंमडल के विस्तार के साथ ही तस्वीर भी साफ हो जाएगी। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा के मुख्यमंत्री बनने के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं। हालांकि, अभी तक रक्षा मंत्री के लिए किसी का नाम सामने नहीं आया है। केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र की छुट्टी हो सकती है क्योंकि वह 75 पार कर गए हैं।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope