नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को नव संवत्सर, नवरात्रि, चेती चांद, गुड़ी पड़वा, नवरेह, उगादि और साजिबू चेरोबा त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में खुशहाली की कामना की है। प्रधानमंत्री ने नव संवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, देशवासियों को नव संवत्सर की असीम शुभकामनाएं। उन्होंने सभी को नववर्ष विक्रम संवत 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह नव संवत्सर देशवासियों के लिए नए नए अवसर लेकर आएं और हमारा भारतवर्ष उन्नति की नित नई ऊंचाइयों को छुए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर सभी के जीवन में सुख-संपदा और सौभाग्य की कामना करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, नवरात्रि की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन-पुनीत अवसर देशवासियों के जीवन को सुख-संपदा और सौभाग्य से रोशन करे। जय माता दी!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग ट्वीट कर देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदू नववर्ष की शुरूआत के अवसर पर मनाए जाने वाले पारंपरिक त्योहारों- चेती चांद, गुड़ी पड़वा, नवरेह, उगादि और साजिबू चेरोबा त्योहार की भी लोगों को शुभकामनाएं दी।(आईएएनएस)
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope