नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को 16वीं लोकसभा भंग करने की कैबिनेट की सिफारिश स्वीकृति दे दी है। राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी है। शुक्रवार को कैबिनेट ने 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की थी और राष्ट्रपति से इसे तत्काल प्रभाव से भंग करने का आग्रह किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने कैबिनेट की इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए संविधान के अनुच्छेद 85 के उपबंध 2 के सह उपबंध (ब) के तहत प्राप्त अधिकारियों का प्रयोग करते हुए 16वीं लोकसभा भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए है। इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोडा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर विजेता लोकसभा प्रत्याशियों की सूची सौंपी हैं।
बंगाल विधानसभा चुनाव: विजयवर्गीय की चुनाव आयोग से अपील, TMC की गुंडागर्दी को संज्ञान में लेना चाहिए
केंद्र सरकार ने वैक्सीन की 1 खुराक की कीमत 250 रुपये तय की
युवा कांग्रेस का स्मृति ईरानी के आवास पर प्रदर्शन, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर हल्लाबोल
Daily Horoscope