नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 70वें सेना दिवस पर सैन्यकर्मियों को बधाई दी। इस मौके पर राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी सैनिक भाइयों-बहनों और पूर्व सैनिकों के परिजनों को बधाई। आप हमारे राष्ट्र के गौरव हैं और हमारी आजादी के रखवाली करने वाले हैं। हमारे नागरिक चैन की नींद सो सकते हैं, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि आप चौकन्ने और सतर्क रहते हैं । प्रधानमंत्री ने भी इस मौके पर ट्वीट कर बधाई दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सेना ने हमेशा राष्ट्र को पहले रखा है। मैं उन सभी महान व्यक्तियों को सलाम करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने जीवन का त्याग किया। भारत हमारे बहादुर नायकों को कभी नहीं भूलेगा।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं सेना दिवस पर सैनिकों, योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई देता हूं। भारत के हर नागरिक को हमारी सेना पर विश्वास और गर्व है, जो राष्ट्र की रक्षा करते हैं, प्राकृतिक आपदाओं और अन्य दुर्घटनाओं से बाहर निकालने में हमारी मदद करते हैं।’’
यह दिवस फिल्ड मार्शल के.एम.करिअप्पा के 1949 में देश के पहले सेना प्रमुख का पद ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। करिअप्पा ने यह पद्भार भारत में अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफसर फ्रांसिस बुचर से ग्रहण किया था।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope