नई दिल्ली |अगस्ता
वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख
एस.पी. त्यागी बुधवार को अदालत के समक्ष पेश हुए।
त्यागी के अलावा, उनके चचेरे भाई संजीव उर्फ जूली, पूर्व एयर मार्शल जी.एस.
गुजराल व वकील गौतम खेतान भी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष
न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष पेश हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
न्यायाधीश कुमार ने 11 अक्टूबर को आरोपियों को 20 दिसंबर को अदालत के समक्ष पेश होने को कहा था।
अदालत
ने सीबीआई को अपने आरोप पत्र की प्रतियां आरोपियों को देने और 30 मई, 2018
को मामले की अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए थे।
अदालत ने गुजराल को दो लाख रुपये के बांड पर जमानत दे दी और बिना अनुमति देश नहीं छोड़ने का निर्देश दिया।
इस
बीच खेतान के वकील पी.के. दूबे ने खेतान के जनवरी 2018 में हांगकांग और
फिलीपींस जाने के लिए अनुमति मांगने हेतु आवेदन दिया। अदालत खेतान की
याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी।
सीबीआई ने अदालत को यह भी बताया कि उन्होंने यूरोप के कथित बिचोलिए कार्लो गेरोसा के प्र्त्यपण के लिए भी आग्रह किया है।
आईएएनएस
कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, जैश के दो आतंकी ढेर
पूर्व क्रिकेटर व भाजपा नेता कीर्ति आजाद ने कांग्रेस का दामन थामा
मेजर चित्रेश सिंह की अंतिम विदाई , अमर रहें नारों की गूंज
Daily Horoscope