नई दिल्ली। आर्टिकल 370 हटाने के बाद से जम्मू कश्मीर को लेकर शुरू हुई राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मोदी सरकार ने लगातार अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश कर रही है, जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने में लगा हुआ है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर कहा कि मैं कई मुद्दों पर इस सरकार से असहमति रखता हूं लेकिन, मैं एक चीज साफ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आतंरिक मुद्दा है और पाकिस्तान या दुनिया के किसी देश के लिए इसमें दखल देने की कोई जगह नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जम्मू-कश्मीर में हिंसा पाकिस्तान प्रायोजित है जो पूरी दुनिया में आतंकवाद के समर्थन के रूप में कुख्यात है। हालांकि भाजपा ने राहुल के इस बयान को राजनीति से प्रेरित बताया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल का बयान दिवालियापन को दर्शाता है। कश्मीर की जो वास्तविकता नहीं है, राहुल वह बोले हैं।
वे पाकिस्तान के हाथ में खेल रहे हैं। पाकिस्तान ने राहुल के बयान को आधार बनाकर संयुक्त राष्ट्र में एक पत्र दिया है। जब देश में राहुल का जबरदस्त विरोध होने लगा तब उन्होंने अपने पहले के बयान से यू-टर्न ले लिया। वायनाड से जीतने के बाद क्या राहुल ने सोच भी बदल ली? जिन्होंने देश में आपातकाल लगाया, वे हमें न सिखाएं।
किसान ट्रैक्टर परेड - झड़प में घायल 20 पुलिसकर्मी, किसानों का लोकनायक में हो रहा इलाज
दिल्ली में हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट
दिल्ली में कुछ तत्वों की ओर से की गई हिंसा अस्वीकार्य - अमरिंदर सिंह
Daily Horoscope