नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने आज बड़ा निर्णय ले लिया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से विस्थापित होकर भारत के कई राज्यों में आए 5300 कश्मीरी परिवारों को राहत दी है। इन परिवारों को केंद्र की ओर से साढ़े 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि ये कश्मीर में बस सकें। इसकी मांग काफी लंबे समय से उठ रही थी।इन 5300 परिवारों का नाम शुरुआत में विस्थापितों की लिस्ट में शामिल नहीं था, लेकिन अब सरकार ने निर्णय लिया है कि इनका नाम लिस्ट में भी शामिल किया जाएगा और आर्थिक सहायता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बताते जाए कि इन 5300 परिवारों में तीन तरह के परिवार शामिल हैं, इनमें कुछ परिवार 1947 में बंटवारे के वक्त आए, कुछ कश्मीर के विलय के बाद और कुछ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से भारत में आए थे। ये वे परिवार कश्मीर से अलग राज्य में भी बस गए थे।
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
जिम्मेदारी निभाई होती तो बहराइच की घटना नहीं होती: मायावती
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope