नई दिल्ली । ग्रेटर नोएडा के थाना
बीटा-2 क्षेत्र में पुलिस ने नाइट कर्फ्यू के दौरान 2 होटलों में मुजरा
पार्टी और देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 5 महिलाओं समेत
36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने इन सभी के पास से नकदी व
अन्य सामान कब्जे में लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस विभाग के मुताबिक, थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मुजरा पार्टी मे
शामिल व मुजरा पार्टी कराने वाले दो होटल संचालक समेत मुजरा और देह
व्यापार में शामिल पांच लड़कियों सहित 36 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं
इनके कब्जे से 30 मोबाइल फोन, डेढ़ लाख रुपए नकद, आठ गाड़ियां और शराब की
बोतल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।
पुलिस द्वारा
गिरफ्तार की गईं महिलाओं में एक विदेशी युवती भी शमिल है। ग्रेटर नोएडा के
पुलिस उपायुक्त अमित कुमार सिंह ने बताया कि, एक सूचना पर एक ओयो होटल में
छापा मारा गया, जहां से ओयो का संचालक और विदेशी मूल की लड़कियां मिलीं।
इनसे पूछताछ करने के बाद एक अन्य ओयो होटल जो कि सिग्मा 1 में संचालित हो
रहा था, उधर पुलिस ने छापा मारा, पूरी प्रिक्रिया में 5 लड़कियों समेत 36
लोगों के गिरफ्तार किया गया।
फिलहाल पुलिस इन सब के खिलाफ सम्बंधित
धाराओं में मुकदम्मा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है, वहीं पुलिस
इनसे जुड़े अन्य लोगों को भी तलाशने के प्रयास कर रही है।
--आईएएनएस
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope